भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय का सच/ रविशंकर पाण्डेय
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 10 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविशंकर पाण्डेय |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> ''' समय का सच''' …)
समय का सच
निथरे थिर
पानी में दिखता
साफ समय का सच!
क्या बतलाएं स्वाद
कि कैसे
ये दिन बीते हैं,
मीठे कम
खट्टे ज्यादा
या एकदम तीते हैंय
मुंह में
भरी हुई हो जैसे
तीखी लाल मिरच!
बेलगाम, बिगड़ैल
समय का
अश्वारोही है,
चोर उचक्कों के
चंगुल में
फंसा बटोही हैय
इनकी टेढ़ी चालों से
क्या कोई पाया बच!
हम सब की
रोटी पर रहती
उनकी आंख गड़ी,
जिनके पेट बड़े हैं
उनकी
होती भूख बड़ीय
पाचनमंत्र बांचते ही
ज्यों सब कुछ जाता पच!
कितना निर्मम
कितना निष्ठुर
समय कसाई है,
छल प्रपंच से
मार रहा
भाई को भाई हैय
मांगा दानवीर से
छल कर
कुंडल और कवच!