Last modified on 10 जून 2011, at 20:47

सूखी नदी देख कर / रमेश तैलंग

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:47, 10 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह= }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> सूखी नदी देख कर स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूखी नदी देख कर सचमुच अच्छा नहीं लगा.

पहले कैसी भरी-भरी थी
ऊपर तक जल से,
रोज नया संगीत सुनाती
थी कल-कल-कल से,
जब से सूने पड़े किनारे, मेला नहीं लगा.

कहाँ खो गए वृक्ष, लताएँ,
फूल, पात तट के,
क्या हो गया परिंदों को
जो पास नहीं फटके,
सब कुछ अपना हो कर भी कुछ अपना नहीं लगा.

कुछ तो भूल हुई है हमसे
हे पर्वत देवा!
या फिर हमने सच्चे मन से
करी नहीं सेवा,
बड़े दिनों से जुगल चरण पर मत्था नहीं लगा.