भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कर प्रमाणपत्र / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:48, 14 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम्हें भ…)
तुम्हें भरना होगा कर
उन सारे रास्तों का
जिन पर तुम चलोगे
उन हवाओं का
जिनमें लोगे साँस
उस जल का जो तुम्हें छुयेगा
तुममें जगायेगा प्यास
उन लवों का जो उजाला करेंगी तुम्हारे लिए
उस आग का जो तुम्हें दहकायेगी
उस प्यार का जो किसी को करोगे किसी से पाओगे
उस नाम का जिससे जाने जाओगे
वे पते ठिकाने जो तुम्हें इस दुनिया में मिलेंगे
वे खेल खिलौने जो तुम्हें बहलायेंगे तुम्हें छलेंगे
अभी जो है
आगे जो होगा
उस हिसाब से
सबका पूरा पूरा
और अग्रिम कर
किसी गर्भ में प्रवेश से पहले
माँगा देखा खोजा जायेगा यह प्रमाणपत्र
दुनिया के दरवाज़े पर