Last modified on 14 जून 2011, at 16:03

सप्ताह के सात दिन / प्रणय प्रियंवद

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:03, 14 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रणय प्रियंवद |संग्रह= }} <poem> तुमसे सप्ताह में एक…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुमसे सप्ताह में
एक दिन मिलता हूं
बाकी छह दिन गुज़ारता हूं
तुम्हारे इंतज़ार में।
चाहता हूं
एक दिन में
सात दिन जीऊँ
तुम्हारे साथ
इसलिए खूब चूमता हूं तुम्हें
खूब गोद लेता हूं
खूब बातें करता हूं।
तुम अभी इतने छोटे हो कि
बातें नहीं कर सकते
सिर्फ़ मुस्कुरा सकते हो
एक दिन की मुस्कान की नकल
मैं छह दिनों तक
करता हूं
मैं इस तरह छह दिनों तक
तुम (नवजात) बन जाता हूं और
एक दिन रह जाता हूं पिता।