भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीने की देर है न पिलाने की देर है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:38, 17 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पीने की देर है न पिलाने की देर है
प्याला हमारे हाथ में आने की देर है

हैं सैंकडों सवाल, हजारों शिकायतें
होली पे उनको सामने पाने की देर है

मंज़िल हरेक क़दम पे है इस दिल की राह में
बेगानगी का परदा हटाने की देर है

देखेंगे सर को गोद में हम उनकी रात भर
बेहोश हो के होश में आने की देर है

दम भर में बदल जायगी रंगत तेरी, गुलाबी!
उनके ज़रा निगाह उठाने की देर है