भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धोखा कहें, फरेब कहें, हादसा कहें / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:41, 17 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


धोखा कहें, फरेब कहें, हादसा कहें
इस जिन्दगी को क्या न कहें, और क्या कहें!

कहने से बेवफ़ा तो बुरा मानते हो तुम
अब तुमको बेवफ़ा न कहें, और क्या कहें!

खुद बेहिसाब, हमसे हरेक बात का हिसाब
तुमको अगर खुदा न कहें और क्या कहें!

कहते हैं वे कि बाग़ में पतझड़ है अब, गुलाब!
हम तुमको 'अलविदा' न कहें और क्या कहें!