भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर रोज़ / माधवी शर्मा गुलेरी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:21, 20 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजेय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> हर रोज़ बेकल रात को बुनत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर रोज़
बेकल रात को
बुनती हूँ
इक नया सपना ।

कुछ सपने सदाबहार हैं
तितली कोई पकड़कर
बंद करना हौले से मुट्ठी
या उड़ते जाना अविराम
मीलों आगे, दिशाहीन ।

हर सुबह देखती हूँ
हथेली पर बिखरे
तितलियों के वो
रंग अनगिन
और
रंग देती हूँ तुम्हें ।

हर सुबह देखती हूँ
हथेली पर ठहरा वो
आकाश अनन्त
और
भर लेती हूँ उड़ान
लिए साथ तुम्हें ।