भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो लड़की-1 / अनिल सरकार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:21, 22 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल सरकार |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} Category:बांगला <poem> युवा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

युवावस्था में
लड़की जल्दी में थी!
आँखें पक्षी की तरह उड़ती हुई,
शरीर दक्षिणी हावड़ा पुल-सा सुगढ़,
इतनी सुंदर थी वह कि सब चिंतित थे
छोड़ते ही उड़ जाएगी,
यह सोचकर उसको बाँध लिया !
स्कूल बंद हो गया,
बाल काट दिए,
बंद कर दी कमरे की खिड़की
और घर का दरवाज़ा,
खिड़की से दीखने वाला आकाश,
बारिश से भरा मैदान,
दूर का घाट सब बंद एक साथ ।

मूल बंगला से अनुवाद : चंद्रिमा मजूमदार और अनामिका