भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोटी और कविता / माधवी शर्मा गुलेरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 22 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधवी शर्मा गुलेरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मुझे नहीं …)
मुझे नहीं पता
क्या है आटे-दाल का भाव
इन दिनों
नहीं जानती
ख़त्म हो चुका है घर में
नमक, मिर्च, तेल और
दूसरा ज़रूरी सामान
रसोईघर में क़दम रखकर
राशन नहीं
सोचती हूँ सिर्फ़
कविता
आटा गूँधते-गूँधते
गुँधने लगता है कुछ भीतर
गीला, सूखा, लसलसा-सा
चूल्हे पर रखते ही तवा
ऊष्मा से भर उठता है मस्तिष्क
बेलती हूँ रोटियाँ
नाप-तोल, गोलाई के साथ
विचार भी लेने लगते हैं आकार
होता है शुरू रोटियों के
सिकने का सिलसिला
शब्द भी सिकते हैं धीरे-धीरे
देखती हूँ यंत्रवत्
रोटियों की उलट-पलट
उनका उफ़ान
आख़िरी रोटी के फूलने तक
कविता भी हो जाती है
पककर तैयार।