भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक से एक बढ़कर चले / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:16, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंड…)
एक से एक बढ़कर चले
सब लुट रहे राह में क़ाफ़िले
प्यार ऐसे ही होता कभी
जैसे दीपक से दीपक जले
एक दिल भी धड़कता रहा
चाँदनी के हिंडोलों तले
कोई आँखें मिलाता नहीं
आ गए हम कहाँ दिन ढले!
तुम अभी तो खिले थे, गुलाब!
रंग दम भर में क्यों उड़ चले!