भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं एक अपनी व्यथा कह गये / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:56, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडेलवाल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नहीं एक अपनी व्यथा कह गये
निखिल विश्व की हम कथा कह गये

जो डूबा उसे डूब जाने दिया
'यही है यहाँ की प्रथा', कह गये

ये माना कि भूले नहीं तुम हमें
मगर लोग कुछ अन्यथा कह गये

वे देखें, न देखे, सुनें, मत सुनें
हमारा यही ज़ोर था, कह गये

सनद और क्या उनसे पाते, गुलाब!
'यथा नाम गुण भी तथा' , कह गये,
<poem