भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार पर आँच न आये मेरे जाने के बाद / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 25 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


प्यार पर आँच न आये मेरे जाने के बाद
कोई आँसू न बहाये, मेरे जाने के बाद

यह समझना कि मिले थे न कभी हम दोनों
रंग आँखों में ये छाये मेरे जाने के बाद

फिर नए ढंग से बालों को सजाकर आना
हाथ मेंहदी से रचाए, मेरे जाने के बाद

मैं किसी और की नज़रों से देख लूंगा तुम्हें
फूल जब होंगे पराये, मेरे जाने के बाद

रात क्यों सुरमई आँखों में खिल उठे थे गुलाब
कोई यह जान न पाये, मेरे जाने के बाद