भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यादों के इस सफ़र में, हैं फिर गुलाब फूले / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:56, 26 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यादों के इस सफ़र में, हैं फिर गुलाब फूले
फिर बेकली है सर में, हैं फिर गुलाब फूले

उड़कर कहीं से चैती ख़ुशबू-सी आ रही है
क्या आपकी नज़र में हैं फिर गुलाब फूले!

हर फूल में उन्हीं की रंगत मिली है मुझको
जैसे कि बाग़ भर में हैं फिर गुलाब फूले

दिल लौटता रहा है टकरा के हर नज़र से
पत्थर बने शहर में हैं फिर गुलाब फूले

बेकार लिख गए हैं ख़त में हम उनको इतना
लिखना था मुख्तसर में --हैं फिर गुलाब फूले