भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतनी सपाट ज़िंदगी / रणजीत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 30 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |संग्रह=प्रतिनिधि कविताएँ / रणजीत }} {{KKCatKavita…)
कोई ख़त
कोई अख़बार नहीं
घुप्प जमा हुआ अँधेरा है, चुप्पी है
कोई शोला, कोई लपट, कोई अंगार नहीं ।
कोई स्नेह-सिक्त शब्द
कोई रोमांचक संदेश
कोई प्रफुल्ल कपोल
कोई प्रशस्त ललाट
कोई उठी हुई मुट्ठी
कोई कड़कती हुई आवाज़
कहीं भी कुछ भी तो दुर्निवार नहीं ।
कोई दुस्साहसपूर्ण काम
कोई उछाल देने वाली ख़बर
किसी ऐतिहासिक परिवर्तन का
कोई भी आसार नहीं !
दूर-दूर तक कोई पत्ता तक नहीं खड़कता
इतनी सपाट इतनी मुर्दा ज़िन्दगी
इतनी उदास इतनी वीरान राहें
कब तक?
आख़िर कब तक ?