भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राह फूलों से सजेगी एक दिन / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:15, 1 जुलाई 2011 का अवतरण
राह फूलों से सजेगी एक दिन
प्यार की डोली उठेगी एक दिन
उनपे मरते हैं, हमारी मौत भी
ज़िन्दगी बनकर रहेगी एक दिन
प्यार सच्चा है तो मंज़िल दूर क्या!
ख़ुद ही पाँवों से लगेगी एक दिन
ज़िन्दगी के ठाठ पर मत जाइए
यह निगाहें फेर लेगी एक दिन
धूल से मुँह मोड़ना कैसा, गुलाब!
धूल ही बिस्तर बनेगी एक दिन