भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर उन्हीं आँखों की ख़ुशबू में नहाने के लिये / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:09, 2 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


फिर उन्हीं आँखों की ख़ुशबू में नहाने के लिये
आ गए हम दिल पे फिर एक चोट खाने के लिये

लो कसम, मुँह से अगर हमने लगाई हो शराब
यह बहाना था गले तुमको लगाने के लिये

यह तो अच्छा है कि बिस्तर लग गया है बाग़ में
हम कहाँ ये फूल पाते घर सजाने के लिये!

आग जो दिल में फतिंगे के, वही दीपक में है
यह है जलने के लिये, वह है जलाने के लिये

ज़िन्दगी की हाट में वे रंग बिकते हैं गुलाब
जिनको लाया था कभी तू उस अजाने के लिये