भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुरानी कमीज़ / प्रयाग शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 5 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=यह जो हरा है / प्रयाग शुक्ल }} आया य...)
आया याद कुछ बरस
पहले का चेहरा
भरोसा, प्रेम
देखकर अपनी पुरानी कमीज़ को ।
रंग ठीक वही नहीं,
पर दिलाता याद
भरे-पूरे रंग की !
कितने दिन कौंध गए--
बंद पड़ी संदूक से
निकली
कमीज़ में !