भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तलब ग़म की ख़ुशी से बढ़ गयी है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:03, 4 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तलब ग़म की ख़ुशी से बढ़ गयी है
ये चाहत ज़िन्दगी से बढ़ गयी है

कोई आयेगा शायद आज की रात
तड़प कुछ शाम ही से बढ़ गयी है

ये क्या कम है, तेरी चर्चा शहर में
मेरी दीवानगी से बढ़ गयी है!

तेरे जाने से क्या बीतेगी मुझ पर
जो बेचैनी अभी से बढ़ गयी है!

गुलाब! ऐसे भी क्या कम थी ये दुनिया!
मगर रौनक़ तुम्हींसे बढ़ गयी है