भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल की तड़प नीलाम हुई है / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:14, 4 जुलाई 2011 का अवतरण
दिल की तड़प नीलाम हुई है
अब ये कहानी आम हुई है
आइना ख़ुद ही टूट गया था
मुफ्त नज़र बदनाम हुई है
आपने घूँघट भी न उठाया
और ये रात तमाम हुई है
प्यार वहाँ तक जा पहुँचा है
अक्ल जहाँ नाक़ाम हुई है
अब तो, गुलाब! उन आँखों में ही
तुमको सुबह से शाम हुई है