भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहा मेरी बेटी ने / प्रयाग शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:12, 5 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=अधूरी चीज़ें तमाम / प्रयाग शुक्ल }...)
'ऎसे नहीं होते कवि' कहा मेरी
बेटी ने, ग्यारह साल की--
देखती हूँ-- बहुत दिनों से नहीं
पूछा आपने, पौधों के बारे में ।
छत पर नहीं गये
देखने तारे ।
बारिश हुई, इतनी हरी घास उगी,
कैसी चमकती है धूप में, वहाँ--
देखा नहीं आपको देखते
उस घास को ।
'ऎसे नहीं होते कवि'
कहा मेरी बेटी ने ।