भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बटुआ / एम० के० मधु
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 7 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एम० के० मधु |संग्रह=बुतों के शहर में }} <poem> ज़िन्दग…)
ज़िन्दगी को समेटते-समेटते
मैं बटुआ बन गया
अबकी होली में
कोई चुपके से आया
बटुआ खोला
सारा रंग चुरा ले गया
बटुआ हक्का बक्का
ठगा-ठगा रोता रहा
समय की खूंटी से लटक
अपनी गांठ को
कभी ढीला करता
कभी कसता रहा
चोर रंगों से अपने को
भर लिया था
पर आईने के अक्स में
काला ही लग रहा था
चोर, रंगों के इस तिलिस्म को
मापता रहा
कंगूरे पर खड़ा मैं
आकाश में इन्द्रधनुष तलाशता रहा
सोचता रहा -
एक दिन बटुआ फिर मुस्कुराएगा
तब की होली में
उसका रंग कोई नहीं चुराएगा
तब की होली में
अपने आंगन की अल्पना
वह स्वयं बनाएगा।