भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हरी घास पर प्रेम / शहंशाह आलम
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 10 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहंशाह आलम |संग्रह=वितान }} {{KKCatKavita}} <poem> प्रेम में त…)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
प्रेम में तुम्हें चाहिए था
एकांत और सन्नाटा और असंभव सब कुछ
मुझे चाहिए था कोई प्राचीन चमत्कार
प्रेम में तुम दौड़तीं हरी घास पर
मैं निहारता तुम्हें एकाग्र
पुल पर चढ़कर
प्रेम में तुम धंसतीं मुझ में
मैं धंसता तुम में
जैसे कि एक नदी मिलती है
दूसरी नदी में संपूर्ण
शरीर मिलता है दूसरे शरीर में
आत्मा दूसरी आत्मा में।