भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हैं बाऊजी बूढ़े / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:04, 11 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…)
माँ को है लकवा
हैं बाऊजी बूढ़े
घर के हर कोने में ढेरों हैं कूड़े
छूती है छत कच्ची
लोनी दीवारें
दरवाजे-खिड़की से
झाँकती दरारें
बेटों की नेकटाई - बहुओं के जूड़े
पानी बिन सूख रही
गमले की तुलसी
ढह रही बरांडे में
दादा की कुरसी
भीग रहे आँगन में पड़े हुए मूढे
काँपते कैलेण्डर पर
पिछली तारीख़ें
बता रहीं -कितनी हैं
बुढ़ा रहीं लीकें
अगले दिन-हफ़्तों को कौन यहाँ ढूँढ़े