भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिकायत/ रविशंकर पाण्डेय

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:28, 16 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविशंकर पाण्डेय |संग्रह=अंधड़ में दूब / रविशंकर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शिकायत
दिन गुजरते
दबे पाँवों चोर जैसे
बीतती चुपचाप तारीखें
सुस्त कदमों
बीतते इस दौर से
हम भला
सीखें तो क्या सीखें?
 
कांच की किरचों
सरीखे टूटकर
बिखरती हैं राह पर
हर सुबह बाधायें
लाद कर दुर्भाग्य के
अभिलेख सर पर
उतरती हर शाम
कुछ अज्ञात छायायें
मांगनी शनि की अढैया से
उमर यह
चंद मंगलवार की भीखें!
चुक गये हम यों
जनम से उम्र भर
जोड़ने में
 दिन महीना साल को
क्यों न हों
हम समय के सापेक्ष कर लें
इस सदी की
सुस्त कछुआ की चाल को
खो न जाए
सिंधु घाटी में कहीं
प्रार्थनाओं से मिले
नव वर्ष की चीखें!