भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हीरों की पोटली सर पर लादे / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:32, 17 जुलाई 2011 का अवतरण
हीरों की पोटली सर पर लादे
मै सब्जीबाज़ार में जा पहुँचा
जहाँ सुबह से शाम तक भटकते फिरने पर भी
किसीने मुझे पानी को भी नहीं पूछा
जबकि मेरे अन्य साथी
साग-भाजी की टोकरियाँ लिये
हीरों की मंडी में चले गये
और कौड़ियों की वस्तु सोने के मोल बेचकर भी
यही कहते रहे, 'हम छले गये.'