भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने मरु में केसर बोयी/ गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:12, 17 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कितने जीवन, कितनी बार / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैंने मरु में केसर बोयी
नहीं एक भी अंकुर फूटा, सिकता लाख भिगोयी
 
निशिदिन नयन-नीर से सींचा
अंतर का कुल स्नेह उलीचा
गया मूल तो उसका नीचा
पर जग के हित खोयी
 
जो निर्गंध कनक के लोभी
उनको क्या, भू सुरभित हो भी
पर न दिखी जब रसिकों को भी
जागी पीड़ा सोयी
 
कितना भी पर आज उपेक्षित
है मुझमें विश्वास अपरिमित
इस सुगंध पर होगा मोहित
कभी कहीं तो कोई

मैंने मरु में केसर बोयी
नहीं एक भी अंकुर फूटा, सिकता लाख भिगोयी