भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँदनी वन के बीच खिली / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 20 जुलाई 2011 का अवतरण
चाँदनी वन के बीच खिली
मुख पर झीना अंचल खींचे
सकुच नयन-पंखड़ियाँ मींचे
खड़ी आम्र के तरु के नीचे
हँसती हुई मिली
पलकें उठीं, मिले युग लोचन
झुके अधर, थर-थर काँपा तन
कूक उठी पिक, गूँजा मधुवन
शाखा तनिक हिली
प्रथम मिलन-परिणय-मधु-पूरित
हुई विदा जब प्रात मंद-स्मित
अरुण कपोलों पर थी अंकित
प्रेम-भेंट पहली
चाँदनी वन के बीच खिली