भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाहर-भीतर / विजय गुप्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:15, 21 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> बाहर की बहुत बोल…)
बाहर की बहुत बोलती
लोरझोर,
लाटा-फाँदा करती
भाषा से अलग
बिल्कुल ख़ामोश
साफ, मगर तेज़
जलती-जलाती
भाषा
रहती है मेरे भीतर
एक दिन
आऊँगा
कविता के पास
इसी भाषा के साथ ।