भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक सृष्टि फिर / वत्सला पाण्डे
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:30, 22 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डे |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}<poem>हरसिंगार की ब…)
हरसिंगार की
बारिश में
तुम लेटे थे
मैं बैठी थी
रची जा रही थी
एक और सृष्टि
तुम्हारी पीठ पर
पत्ते की नोंक से
लिख बैठी थी
प्यार
उतरती गई
किसी गहराई में
भीगती रही
धरती
उलीचती रही
सागर
तुमने
करवट बदली
लोप हो गई
मैं