भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीरबहूटी / जितेन्द्र सोनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:28, 22 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेन्द्र सोनी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> खुशियाँ बीर…)
खुशियाँ
बीरबहूटी होती हैं
जो मेरे
भीगे ख्यालों की
सौंधी मिटटी पर
आती हैं
कुछ समय के लिए
और फिर उसके
इंतज़ार की कसक में
जोड़ता हूँ हाथ
रब के सामने
फिर से बारिश के लिए !
बीरबहूटी एक खूबसूरत मखमली सा कीट है जो बारिश के बाद धोरों पर नजर आता है ! इसे सावन की डोकरी , इंद्रवधू और बूढ़ी माई भी कहते हैं !