भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिट लिस्ट / मदन डागा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:32, 11 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन डागा |संग्रह=यह कैसा मजाक है / मदन डागा }} राजनीति स...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


राजनीति से 'हिटलिस्ट' में

नाम आते देख

उन्होंने ख़बरनवीसों को बुलाया

और समझाया

कि उनका नाम हिटलिस्ट में--

सबसे ऊपर आ गया है!

अब उन्हें कौन समझाए

कि हिटलिस्ट में सबसे ऊपर तो

-- इस देश का नाम है

जो साम्राज्यवादियों का असली निशान है;

जहाँ के लोग बँटे हैं,

बँट सकते हैं

आप इतिहास के पन्ने पलट सकते हैं!