भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़हर / सुदर्शन प्रियदर्शिनी
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 22 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन प्रियदर्शिनी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> ज़हर क…)
ज़हर क्यों उगलते हैं बीज
जब पनपते हैं पौधों की
कोख में
ज़हर होता है
फिर भी तितलियाँ भँवरे
उस ज़हर के आस-पास का
मद चाट-चाट कर
मदमस्त हो जीते हैं।
झूमते हैं उछलते हैं भँवरे
कूदती हैं तितलियाँ
फरफराती हुई
ज़िंदगी काट लेती हैं
काश!
भँवरे और तितली हो कर
बीज के ज़हर को नहीं
आसपास के
मद को पीकर जी सकूँ।