भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी लौट जाता है / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:04, 26 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)
छातियों-सा उमड़ता
गहरे से आता है समन्दर
गूँजती आतीं पुकारे हवाओं में
किन्तु सरू के पेड़
मुँह फेरे खड़े हैं
सिर हिलाते।
हम भी किनारों पर खड़े
पाँयचे ऊँचे किये
देखते है
उमगती दूर से छालें
बैठती आतीं किनारों पर
फैलती हैं घेरती हम को
एक पल पाँवों तले सरकती है रेत
मन कँप-सा आता है।
तब तलक पानी लौट जाता है
तब तलक पानी लौट जाता है .......
(1975)