भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार की बात भी भारी है, इसे कुछ न कहो / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:06, 12 अगस्त 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


प्यार की बात भी भारी है, इसे कुछ न कहो
ज़िन्दगी दर्द की मारी है, इसे कुछ न कहो

चैन आया न घड़ी भर भी हमारे दिल को
अब किसी और की बारी है, इसे कुछ न कहो

आज दुलहन को बुलावा है घर पे साजन के
माँग सखियों ने सँवारी है, इसे कुछ न कहो

भाँवरे यों तो हज़ारों के साथ भरती रही
ज़िन्दगी अब भी कुँआरी है, इसे कुछ न कहो

उठ न बैठें, अभी रोते हुए सोये हैं गुलाब
रात किस तरह गुज़ारी है, इसे कुछ न कहो