भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नज़र उनसे छिपकर मिलायी गयी है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 17 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडेलवाल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नज़र उनसे छिपकर मिलायी गयी है
बचाते हुए चोट खायी गयी है!

उठा फूल कैसा अभी बाग़ से यह
हरेक शाख़ जैसे झुकायी गयी है

ये बाज़ी कोई और ही खेलता है
महज़ चाल हमसे चलायी गयी है

कभी इसका मतलब भी तुम पर खुलेगा
अभी तो हरेक बात आयी-गयी है

गुलाब! अब उसी बाग़ में लौटना है
जहां से ये ख़ुशबू चुराई गयी है