Last modified on 23 अगस्त 2011, at 11:22

कुहरा और उदासी / रवि प्रकाश

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 23 अगस्त 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पूरा दिन कुहरे से ढका हैं!

जैसे कुहरा और उदासी,

एक साथ चले हों किसी समय में!

या फिर किसी ने शरारत की होगी,

पूरी सदी के चेहरे पर

कुहरा मल दिया होगा,

और हम पहचानने लगे होंगे उदासी को !

कहने लगे होंगे कि

आज मेरा मन बहुत उदास है!

या कि आज तुम बहुत उदास लग रही हो !

क्या मेरे बारे में भी ये सच है ?

क्योंकि जहाँ से ये भाषा आ रही है,

वहाँ बहुत घना कुहरा है,

जो मेरे अन्दर तक घर कर गया है!

क्योंकि इतनी बेचैनी के बाद भी,

ये भाषा बेचैनी कि नहीं, उदासी कि है!

जबकि मुझे लगता है

उदासी कि भाषा बेचैन होनी चाहिए ,

हरकत से भरी हुई !