भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज्वालामुखी के मुहाने पर / रवि प्रकाश

Kavita Kosh से
Ravi prakash (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:08, 24 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: गए साल की तरह आने वाले साल में भी मृत्यु जीवन पर भारी होगी, क्योंक…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गए साल की तरह आने वाले साल में भी

मृत्यु जीवन पर भारी होगी,

क्योंकि,जीवित हैं अभी दंगों के ब्यापारी

किसानो की आंत अभी गिरवी है साहूकार की दुकान पर

जिसकी रिहाई की शर्त जिस किताब में दर्ज है उसे रखना अब जुर्म है

और उधर जंगलों में छलनी है धरती का सीना

जिसे हत्यारे अपनी मुट्ठी में कैद रखना चाहते है!

जीवित हैं वे सभी जो मेरे देश को मौत का पिरामिड बनाकर

बिना सुबूत जेल में भर दे रहें हैं

इसी आने वाले समय(साल)में निमंत्रण है आप का,

रखी है चाय की केतली अभी भी

ज्वालामुखी के मुहाने पर'