भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूलों का गुच्छा / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:13, 7 अगस्त 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |संग्रह=ईश्वर एक लाठी है }} फूलों ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


फूलों का एक गुच्छा है उसके हाथ में और वह

बढ़ रही है बाग की तरफ़


बन्द है बाग कि अचानक फूलों के गुच्छे

चाबियों में बदल गए

वह बाग को खोल रही है

वह हवा की तरह प्रवेश कर रही है बाग में

बाग में मच गई है हलचल

उसके स्वागत में हिलने लगी हैं शाखें


रास्ते में बिछने लगे हैं फूल

गूँजने लगे हैं कलरव

आश्चर्य से भर गई हैं सभी चीज़ें


ऎसा आश्चर्य तब होता है जब वह आती है

खनकती हुई बाग में अपूर्व उल्लास के साथ


एक साथ बजने लगते हैं हज़ारों घूंघरू

सम्पन्न हो रहा हो जैसे कोई नृत्य-उत्सव

फूलों के कई रंगों में लहकने लगता है उपवन