Last modified on 30 अगस्त 2011, at 15:11

धरती गोहरा रही है / श्रीरंग

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 30 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीरंग |संग्रह= नुक्कड़ से नोमपेन्ह }} {{KKCatNavgeet}} <poem> …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आओ
आओ लोगों
आओ
पृथ्वी के दीर्घ जीवन के लिए
जुटी इस वृहत महासभा में
पृथ्वी की दीनता, हीनता, दयनीयता
मुक्ति के विचार के लिए, अपनी राय बताओ लोगों ....

अनचाहों
यह जो पृथ्वी है जुती
सूर्य कोल्हू से सौर्य तेल पेर रही
बूंद बूंद जुहा रही है ऊर्जा
कंधे छिल चुके हैं
रिस रहा है खून/कठुआया घाव
गठियाई गर्दन
यह सब तुम्हारी वजह से है
आओ, आओ और देखो पृथ्वी वासियों
पृथ्वी के कंधे से कंधा मिलाओ, लोगों
दूध का कर्ज चुकाओ लोगों ......

आओ
पृथ्वी के सभी अक्षांश देशांतरों से
देखो
पृथ्वी का इतना बुरा हाल किसने किया
तुमने? किसी और ने तुम सभी ने
आओ

पृथ्वी को बचाने के लिए आओ
अग्नि के लिए, वायु के लिए, जल के लिए
जीवन के लिए आओ लोगों अब बच्चों की तरह
धरती को बचाओ लोगों ....।