भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूलने के विरुद्ध / अग्निशेखर
Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 30 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अग्निशेखर |संग्रह=जवाहर टनल / अग्निशेखर }} {{KKCatKavita}} <…)
कहा तुमने
यों तो साफ़ थीं दीवारें
अलबत्ता दो लाचार हाथों के
फिसले हुए निशान थे
नीचे ज़मीन तक सरक आये
कोई नहीं था वहाँ
दीवार के सामने
सिर्फ थी
गोली चलने की अदीख घटना
और थी खड़ी
भूल जाने के विरुद्ध
चुप दीवार
कहा तुमने
यहीं से शुरू होती है
तुम्हारी कविता