भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारिशों में भीगता शहर / सजीव सारथी

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:12, 3 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बारिशों में भीगता है जब ये शहर,
मानसून की बारिशों में,
सिल जाते हैं जैसे सारे जख्म,
बह जाता है जैसे सारा दर्द,
सारा तनाव,
सड़कों से उबलती आग,
कुछ पल को जैसे,
ठंडी पड़ जाती है,
भीगती इमारतें, भीगते पेड़
भीगती गाडियाँ, भीगते लोग
गीले कपड़ों में चमकता जिस्म
भीगे शीशों से झाँकती आँखें

किसी फैले हुए पेड़ की छाँव में
या किसी स्टैंड के तले,
ठहर जाती है जिन्दगी - कुछ पल को

सुरमई आकाश बरसता है
आशीर्वाद की तरह
बूंदों की टप-टप स्वरलहरियों से
एक भीनी-भीनी, सौंधी-सौंधी
ठंडक सी उतरती है

बारिशों में भीगता है जब ये शहर...