भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेले में आने वाले / निशान्त
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:46, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निशान्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}<poem>मेले में आई हैं साधा…)
मेले में आई हैं
साधारण सी औरतें-लडकियाँ
जिन्हें काम होता है ज्यादा
और सजने-सँवरने को
वक्त और साधन कम
वे तो हैं बहुत कम
जिनके लिए हर दिन
मेले के जैसा होता है
हाँ, उनके घरों से
लडके जरूर पहुँचे हैं
मारने के लिए
कुहनियाँ-कंधे।