भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर है छोटा देश हमारा / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:18, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण
घर है छोटा देश हमारा ।
चाची तो गुजरात से आई,
और पंजाब की हैं ’भरजाई’,
ताई जी हैं राजस्थानी,
बोलें- ‘म्हारा...थारा..’ !
सुबह ढोकले, पूरन-पूरी,
शाम बने रोटी तंदूरी,
उसके संग-संग हरी मिर्च की
चटनी का चटकारा ।
मम्मी-पापा, ताया-ताई,
भाई जी उनकी भरजाई,
छोटे-से घर में हिल-मिल कर
सारे करें गुज़ारा ।
घर है छोटा देश हमारा ।