भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्याज़ में बेसन सान मियाँ / रोशन लाल 'रौशन'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्याज़ में बेसन सान मियाँ
और पकौड़ी छान मियाँ

झूठ में है नुकसान मियाँ
बात समय की मान मियाँ

आँखों में है मोतियाबिन्द
चश्मे से पहचान मियाँ

भोली-भाली आपकी जात
शातिर है शैतान मियाँ

लूट भी जायज बख़्शिश भी
मस्जिद में दो दान मियाँ

यह क्या भेस बनाया है
दर्पण है हैरान मियाँ

फूलों में वो जंग छिड़ी
टूट गया ग़ुलदान मियाँ

सच को मत झुठला 'रौशन'
यूँ मत बन अनजान मियाँ