भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक किरदार–केले वाला / सजीव सारथी
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:30, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)
एक बूढा,
मगर कितने सालों से,
देखता हूँ उसे,
वही कद, वही काठी, वही कपडे,
वही पगड़ी और वही टोकरी सर पर,
वही तेज़ी पैरों में, वही खर्राश आवाज़ में,
बड़ी “कैडी” जुबाँ है उसकी, मगर दो टूक,
रोज सुबह उसकी आवाज़ सुनाई देती है,
जाने कितने सालों से,
हर दस पंद्रह सेंकेंड के गैप पर,
वह चिल्लाता है – “केले....केले...”
एक बार माँ ने कुछ केले ख़रीदे थे उससे,
तब से जब भी
घर की खिडकी पर आता है वो,
उसकी आवाज़ और तेज हो जाती है,
कब से चल रहा है वो बिना नागा,
कब से दोहरा रहा है वो – केले...केले...
अब तो बेशक बाँध दो पट्टी आँखों पर,
तब भी उसके क़दमों के चलने की आदत,
उसे रास्ता दिखा देगी,
क्या इतनी गहरी समाई आदत,
मौत के बाद भी छोड़ेगी पीछा,
उसकी रूह का ?