भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रदारों से आस नहीं / रोशन लाल 'रौशन'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:55, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़रदारों से आस नहीं
मन दौलत का दास नहीं

यारो ! जो हस्सास नहीं
कुछ भी उसके पास नहीं

जनता के दुख-दर्द का हल
नेताओं के पास नहीं

दीन-धर्म की बात न कर
शेर सुना बकवास नहीं

प्यार वफ़ा किरदार अमल
आज किसी के पास नहीं

जीवन जीने निकला हूँ
कानी-कौड़ी पास नहीं

मौत तेरी परछाईं है
पर तुझको आभास नहीं

निर्धन का मुँह सूखा है
यह मेरा मधुमास नहीं

घर आँगन शमशान-नुमा
जीवन की बू-बास नहीं