भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पेपरवेट / हरीश बी० शर्मा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 9 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


फड़फड़ाते कागजों के हाथों
‘आखा’ देकर
पवित्रता की पैरवी करती
दंतकथांए सुनाती बुढ़ियाएं
कितनी ही तीज-चौथ करवा चुकी हैं
लेकिन अब
ये पेपरवेट कम होने लगे हैं
उड़ने लगे हैं
कथा के कागज
चौड़े आने लगा है चंदामामा से धर्मेला
तीज-चौथ आज भी आती हैं
भूखे पेट रहकर, आखा हाथ में रखकर
बची-खुची बुढ़ियाएं तलाश
कथाएं फिर भी सुनी जाती हैं
फिर होती है ऐसे ‘पतियों’ पर बहस
घंटो चलती है
उस जमाने पर टीका-टिप्पणी
सीता और द्रौपदी के दुख-सुख पर चटखारे
चलनी की आड़ से देखे चांद की
खूबसूरती भी शेयर की जाती है
‘हम की क्यों रखें व्रत’
ऐसी सुगबुहागट भी होती है
कुछ ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते
कहते हैं-बाकी है अभी बहुत-कुछ
कुछ कहते हैं-खेल ही अब शुरू होगा बराबरी का।
जब कुछ भी नहीं रहेगा चोरी-छाने।