भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुगत / हरीश बी० शर्मा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 9 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रोटी, कपड़ा और मकान से
काम नहीं चलता, चलती है जिंदगी
कुछ गलतफहमियों के शोकेस में।
खुशफहमियों के पीछे भागते।
कुछ सार्थक करने के लिए
निरर्थक करते रहना
पर्वतों-गुबंदो की ओर करके इशारे
खुद को मेहराब साबित करना
जीने के लिए ऐसा ही करना होता है
ढूंढ़ा जाता है निर्जिवों में सृजन का गुण
जीवों में सिढ़ियां, कि पैर रखकर चढ़ा जा सके
दूरियां तय की जा सकें
फासले कम किए जा सकें
रोटी, कपड़ा और मकान तो मिल जाते हैं
लेकिन इन्हें बचाने के लिए
गिरानी होती ही है सीढ़ी
आधे तक पहुंचते-पहुंचते दूसरे गिरा दें
वरना, पहुंचने के बाद आप गिरा दें।