भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ने के बाद / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 9 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)
जब से छूटकर
तुम्हारी गिरत से
बढ़कर तुम्हारे दायरों से
उड़ना शुरू किया है
कर रहा हूं महसूस
कोई कसर कहां बाकी रखी थी
देवता साबित करने के लिए
तुमने अपने-आप को।