भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभ्यसत / हरीश बी० शर्मा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:54, 10 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)
मेरा शहर और जिंदगी मेरी
परखनली में पलते शिशु जैसी।
पनवाड़ी की दुकान में सजी
सिगरेट की खाली डिब्बियों-सी
ठहाकों में खोखलापन
मस्तियां बेपेंदे के लोटे
हंसी बेलगाम
रोना बेहिसाब
मुंह फाड़े पसरी है तारकोली देह
निकलते रहते हैं कारों के काफिले
हिचकोले
भद्दी गाली
फरक किसे पड़ता है
देह अभ्यस्त जो हो गई है।